iQOO Z9 Lite – भारत मे iQOO ने अपने एक और फोन जल्द ही Launch करने का ऐलान कर दिया है जो की 120Hz Refresh Rate के साथ आने वाला है जिसका नाम iQOO Z9 Lite है और यह इसके पिछले मॉडल का सक्सेसर होने वाला है।
यह Dual Camera Setup के साथ मिलने वाला है जिसमे 50MP का कैमरा दिया जा सकता है ऐसे मे इसमे कई सारे तगड़े तगड़े फिचर्स दिये जा रहे है जिसके बारे मे आपको नीचे Article मे Details मे बताया जा रहा है।
iQOO Z9 Lite Specifications
Features | Specifications |
---|---|
Display | IPS LCD Screen (1 Billion) |
Size | 6.78 inches, 1080 x 2408 pixels, 120 Hz |
RAM | 6 GB |
Storage | 128 GB |
Rear Camera | 50 MP f/1.8 (Wide Angle) 2 MP f/2.4 (Depth Sensor) with autofocus |
Front Camera | Punch Hole 8 MP f/1.8 (Wide Angle) |
OS | Android v14 |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 |
Battery Size | 5000 mAh, Li-Po Battery |
iQOO Z9 Lite Display
स्मार्टफोन मे 6.7 इंच की Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका रेसॉल्युशन 1080×2408 पिक्सल का होने वाला है। यह एक Bazel Less Punch Whole डिस्प्ले है जो काफी अच्छी Performance के साथ आ रही है। जिसका Refresh Rate 120Hz का दिया गया है जिससे साबित होता है कि यह काफी Fast Performance के साथ आती है।
यह Multi Touchscreen होने वाली है। जिसका पीक Brightness 1,000 निट्ज का होने वाला है। Screen To Body Ratio 86.87% का दिया गया है।
यह भी पढ़े – 16GB RAM और 100w Fast चार्जिंग के साथ Honor 200 Pro करेगा iPhone की बोलती बंद!
iQOO Z9 Lite Battery
बैटरी के मामले मे यह फोन बाकी के Segment स्मार्टफोन से काफी अच्छा है क्योंकि इसमे 6000mAh की काफी धाकड़ Battery दी जाने वाली है जिसको बहुत ही लंबे समय तक Standby Mode पर रखा जा सकता है और आसानी से Video Game और वीडियो देखी जा सकती है। वहीं इसको फूल चार्ज होने मे मात्र 50 मिनट लगते है।
इस Battery को 44w के Fast Flash चार्जिंग से Charge कर सकते है जो कि UsB Type-C सपोर्टेड है। यह लिथियम पॉलिमर से बनी Battery है।
यह भी पढ़े – 8GB RAM और Curved Display के साथ Moto G85 मचाएगा तबाही!
iQOO Z9 Lite Camera
इसमे Dual Camera Setup मिलने वाला है जिसमे 50MP का Primary Camera और 2MP का Depth Sensor सेकेंडरी कैमरा मिलने वाला है यह Continuos Shooting Mode और HDR जैसे फिचर्स के साथ आने वाला है।
वहीं सेल्फी कैमरा की बात निराली है क्योंकि इसमे Front मे 8MP का सेल्फी और Video Calling कैमरा दिया जा रहा है।
iQOO Z9 Lite Launch Date In India
iQOO Z9 Lite को भारत मे जल्द ही अगले महीने मे launch किया जाने वाला है जो कि 22 July, 2024 को Launch किया जा सकता है।
यह भी पढ़े – 5500mAH Battery के साथ OnePlus Nord 4 होने वाला है Launch, देखें फिचर्स!
iQOO Z9 Lite Price In India
स्मार्टफोन की क़ीमत काफी बजट के अंदर है यानी कि यह स्मार्टफोन को आप मात्र 16,990 रुपये मे खरीद सकते है जो कि Budget Segment मे काफी बढ़िया Option है।
FAQ’s
What is The Price of iQOO Z9 Lite?
क़ीमत की बात करे तो यह एक Low बजट फ़ोन है जिसकी क़ीमत लगभग 16,990 रुपये रखी गयी है।
What is The Launch Date of iQOO Z9 Lite?
भारत में iQOO Z9 Lite को जल्द ही Launch किया जा सकता है इसकी Launch Date 22 July, 2024 तय की गयी है।
How Much RAM Use in iQOO Z9 Lite?
स्मार्टफोन मे काफी शानदार 6GB RAM इस्तेमाल की गयी है जो कि फ़ोन को हैंगिंग Problem से बचाता है।
Is iQOO Z9 Lite 5G Smartphone?
नहीं, यह 4G स्मार्टफोन है।
iQOO Z9 Lite Have Fingerprint Sensor?
हाँ, इसमे फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ Face Unlock सिस्टम भी मौजूद है।
यह भी पढ़े
गरीबो के बजट मे Vivo Y28s स्मार्टफोन आ गया धूम मचाने, 5100mAh Battery के साथ!
16GB RAM और 100w Fast चार्जिंग के साथ Honor 200 Pro करेगा iPhone की बोलती बंद!