Samsung को कुचलने के लिए Vivo X Fold 3 Pro को किया Launch, कतई बवाल है फिचर्स!

By Smartphone News 24

Published on:

Vivo X Fold 3 Pro

Vivo X Fold 3 Pro – 16GB RAM और शानदार Camera Setup के आता विवो ने अपना Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन को Launch कर दिया है जो कि झक्कास फिचर्स के साथ आ रहा है ऐसे मे अगर आप इसके बारे मे पूरी जानकारी पाना चाहते है तो इस Article को अंत तक पढ़े।

Vivo X Fold 3 Pro Specifications

FeaturesSpecifications
DisplayColor LTPO AMOLED Screen (1B Colors)
Size8.03 inches, 2200 x 2480 pixels, 120 Hz
Dual DisplayYes, 6.53 inches, 1172 x 2748 pixels, AMOLED, 120Hz, HDR10+, Dolby Vision, 4500 nits (peak), 21:9 ratio
RAM16 GB
Storage512 GB
Rear Camera50 MP 23mm, 1/1.3″, PDAF, Laser AF, OIS f/1.68 (Wide Angle)
Front CameraPunch Hole 32 MP f/2.4 (Wide Angle)
OSAndroid v14
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen3
Battery Size5700 mAh, Li-ion Battery
Fast ChargingYes, 100W Fast Charging

Vivo X Fold 3 Pro Display

Vivo का यह फोन 8.2 इंच कि LTPO AMOLED स्क्रीन के साथ आने वाला है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 2200×2480 पिक्सल रेसॉल्युशन के साथ आता है यह HDR10+ और Dolby Version जैसे फिचर्स को सपोर्ट करता है साथ ही आता इसकी डिस्प्ले काफी स्मूद होने वाली है।

Vivo X Fold 3 Pro

वहीं इसके अंदर को Cover डिस्प्ले भी काफी अच्छी होने वाली है जो कि 6.5 इंच की HD+AMOLED डिस्प्ले होने वाली जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का मिलने वाला है साथ ही यह 4500 निट्ज की पीक ब्राईटनेस के साथ आती है।

यह भी पढ़े – DSLR को खत्म कर देगा Xiaomi 15 Pro का तगड़ा कैमरा, फिचर्स भी बवाल!

Vivo X Fold 3 Pro Battery

Battery के मामले मे कम्पनी ने बाकी स्मार्टफोन को पछाड़ दिया है क्योंकि इसमे 5700mAh की पावरफुल बैटरी मिलने वाली है जो कि 100w Fast Charger से सपोर्टेड है और 50W Wireless चार्जिंग के साथ आती है जिसका Battery Backup काफी कमाल का होने वाला है।

Vivo X Fold 3 Pro Camera

जैसा कि आपको पता है कि Vivo अपने शानदार कैमरा वाले स्मार्टफोन की वजह से हमेशा सुर्खियों मे बना रहता है और अब इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के साथ यह फिर से सुर्खियों मे आ गया है क्योंकि इसमे Triple कैमरा Setup मिलने वाला है जिसमे 50MP का Wide Angle कैमरा, 64MP का Telephoto कैमरा और 50MP का Ultra Wide Angle कैमरा दिया जाने वाला है जो कि Autofocus के साथ आता है।

Vivo X Fold 3 Pro

स्मार्टफोन मे सेल्फी और Video Calling के लिए Front मे 32MP का जोरदार कैमरा दिया जाने वाला है जो काफी अच्छी सेल्फी लेने के काम आने वाला है यहाँ तक कि यह Vlogging करने के लिए एक अच्छा ऑपश्न हो सकता है।

यह भी पढ़े – 4GB और 6GB RAM का टाईम गया, Oppo Reno 12 लाया 80w Fast चार्जिंग वाला स्मार्टफोन, देखे फिचर्स! 

Vivo X Fold 3 Pro Price In India

आपको जानकारी के लिए बता दें कि Vivo X Fold 3 Pro को भारत मे Launch कर दिया है जिसको आप Flipkart और Vivo के Online स्टोर से खरीद सकते है।

Vivo ने इसमे कई सारे फिचर्स Premium दिये है जी कि आपको काफी पसंद आने वाले है और इस स्मार्टफोन कि क़ीमत लगभग 1,59,999 रुपये होने वाली है जो कि एक Premium Category के अंदर आता है।

FAQ’s

Which processor is installed in Vivo X Fold 3 Pro?

इस स्मार्टफोन मे काफी धांसू Qualocmm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है।

Where can you buy Vivo X Fold 3 Pro?

इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट या इसके Online Store से खरीद सकते है।

How many mAh battery is installed in Vivo X Fold 3 Pro?

इसमे अच्छे Battery Backup वाली 5700mAh की Battery दी गयी है।

How many MP cameras will be available in Vivo X Fold 3 Pro?

यह स्मार्टफोन मे रियर मे 50MP Primary कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मिलने वाला है।

Which operating system is installed in Vivo X Fold 3 Pro?

यह स्मार्टफोन मे हाल ही मे Launch हुआ Android 14 OS इस्तेमाल किया गया है।

Read More

स्मार्टफोन मार्केट मे आया नया दादा Samsung Galaxy S24 FE, फिचर्स जान उड़ जायेंगे होश! 

धुआंधार फिचर्स के साथ Samsung Galaxy Z Fold 6 Ultra उड़ा देगा लड़कियों के होश!

Iphone को पानी पिला देगा Oppo Find X8, देखे धुआंधार फिचर्स और क़ीमत! 

Smartphone News 24

Leave a comment