5 कैमरे वाला Xiaomi 14 Civi होगा Launch, चौकाने वाले फिचर्स का हुआ खुलासा!

By Smartphone News 24

Published on:

Xiaomi 14 Civi

Xiaomi 14 Civi – शाओमी ने अपना अगला स्मार्टफोन Launch करने के लिए कमर कस ली है और जल्द ही अपना 5 कैमरे वाला Xiaomi 14 CIvi को Launch किया जा सकता है। यह काफी धांसू लुक और फिचर्स से लैस होने वाला है।

इसमे आपको HyperOS का ऑपरेटिंग सिस्टम, 50MP का DSLR जैसा कैमरा भी मिलने वाला है साथ ही साथ इसमे कई सारे और भी फिचर्स दिये जा रहे है जिनके बारे मे नीचे Article मे विस्तार से बताया गया है।

Xiaomi 14 Civi Specifications

Xiaomi 14 Civi Display

Xiaomi 14 Civi मे 6.5 इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का दिया गया है और यह डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करती है। जबकि इसका रेसॉल्युशन 1236×2750 का दिया गया है।

Xiaomi 14 Civi

वहीं इसकी प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है साथ ही यह 3,000 निट्ज की पीक ब्राईटनेस के साथ आती है।

यह भी पढ़े – 5,000mAh Battery वाला Oppo F27 अपने फिचर्स से उड़ा देगा लोगो के होश! 

Xiaomi 14 Civi Battery

Battery Backup के मामले मे इज फ़ोन कमाल का है इसमे आपको काफी अच्छा 4700mAh का धांसू Battery Pack मिलने वाला है जो कि काफी लंबे समय तल चलने के लिए काफी है। यह बैटरी लिथियम पॉलिमर से बनी है जो कि Non Removable होने वाली है।

बता दें कि इस Battery को चार्ज करने के लिए 67w की Fast Charging सुविधा दी गई है जो काफी जल्दी Battery चार्ज करने की क्षमता रखती है।

यह भी पढ़े – 6,000mAh की धाकड़ Battery के साथ iQOO Z9 Lite जल्द आ रहा Redmi की हालत पतली करने! 

Xiaomi 14 Civi Camera

Xiaomi के कैमरा की क्वालिटी किसी तारीफ की मोहताज नही है ऐसे मे इसके रियर मे Triple कैमरा Setup देखने को मिलने वाला है जिसमे आपको 50MP का Wide Angle Primary Camera, 50MP का Telephoto कैमरा और 12MP का Ultra Wide Angle कैमरा दिया जा रहा है। इस कैमरा मे Leica Lenses, HDR और Panorama जैसे फिचर्स मिलने वाले है।

Xiaomi 14 Civi

जबकि दूसरी ओर इसके Front मे सेल्फी और Video Calling के लिए 32MP का शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया है जो काफी बवाल होने वाला है।

Xiaomi 14 Civi Launch Date In India

Xiaomi 14 Civi को भारत मे Launch करने का पूरा प्लेन है लेकिन फिल्हाल कम्पनी ने इसके बारे मे कोई तारीख पक्की नही की है फिर भीसूत्रों के हवाले से यह लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन 21 July, 2024 को Launch किया जा सकता है।

यह भी पढ़े – गरीबो के बजट मे Vivo Y28s स्मार्टफोन आ गया धूम मचाने, 5100mAh Battery के साथ!

Xiaomi 14 Civi Price In India

यह एक Premium स्मार्टफोन है जो कि काफी जोरदार फिचर्स से लैस है ऐसे मे इसकी क़ीमत भो थोड़ी ज्यादा है और इसका 12GB+256GB स्टोरेज वेरियंट लगभग 44,990 रुपये मे मिलने वाला है।

FAQ’s

How much is Xiaomi 14 Civi going to cost?

इस Premium स्मार्टफोन की क़ीमत करीब 44,990 रुपये रहने वाली है।

Which processor is installed in Xiaomi 14 CIvi?

इस लेटेस्ट स्मार्टफोन मे काफी तेज तर्रार प्रोसेसर लगाया गया है जल कि Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 होने वाला है।

When will Xiaomi 14 Civi be launched?

फिल्हाल इस बारे मे कोई भी तरह की फिक्स डेट नही दी गयी है लेकिन इसको 21 July, 2024 को Launch किया जा सकता है।

Which operating system is used in Xiaomi 14 Civi?

जिस तरह का यह फिचर्स वाला स्मार्टफोन है ऐसे मे इसमे Android 14 Operating system काम मे लिया गया है जो Latest है।

Where can you buy Xiaomi 14 Civi?

शाओमी ने अपना स्मार्टफोन अभी तक Launch नही किया है लेकिन इसको Launch करते ही आप इसको Flipkart से खरीद सकोगे।

Read More

अनोखे Design वाला Nothing Phone 3 जल्द होगा Launch, जाने फिचर्स! 

HDR+ डिस्प्ले और 12GB RAM के साथ Motorola Razr 50 Ultra मचायेगा जल्द तबाही, देखे क़ीमत! 

आ रहा 4GB RAM और पावरफुल Processor के साथ Coolpad Cool 60 फोन, देखे फिचर्स! 

Smartphone News 24

Leave a comment