पावरफुल 6,000mAh Battery और 50MP कैमरा के साथ Vivo T3X आ गया गर्दा उड़ाने! 

By Smartphone News 24

Published on:

Vivo T3X

Vivo T3X – Vivo कम्पनी के स्मार्टफोन्स अक्सर अपने फिचर्स की वजह से सुर्खियों मे बने रहते है ऐसे मे कम्पनी ने हाल ही मे अपना लेटेस्ट बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Launch किया जो काफी जोरदार फिचर्स के साथ आ रहा है।

इसमे आपको 6,000mAh Battery से लेकर 120Hz रिफ्रेश रेट और Qualcomm का धांसू प्रोसेसर मिलने वाला है जो काफी बढ़िया Performance के साथ आता है। ऐसे मे कई सारे फिचर्स इसके लीक हुए है जो कि आपको यहाँ नीचे बताये जा रहे है। 

Vivo T3X Specifications

FeatureDescription
DISPLAYColor LCD Screen (16M Colors)
Size6.72 inches
Resolution1080 x 2408 pixels
Refresh Rate120 Hz
Features1000 nits Brightness
RAM4 GB
Expandable RAMUp to 4 GB Extra Virtual RAM
Storage128 GB
4GYes
5GYes
5G Bandsn1/n3/n5/n8/n28B/n40/n77(3300-3800 MHz)/n78
VoLTEYes
IP RatingIP64
Rear Camera50 MP f/1.8 (Wide Angle)
Depth Sensor2 MP f/2.4 with autofocus
Front CameraPunch Hole 8 MP f/2.05 (Wide Angle)
OSAndroid v14
ChipsetQualcomm Snapdragon 6 Gen1
BATTERY
Size6000 mAh, Li-ion Battery
Fast ChargingYes, 44W

T3X Display

Vivo के इस स्मार्टफोन मे 6.7 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है। जो 1080×2408 रेसॉल्युशन के साथ आ रही है जो काफी दमदार होने वाली है ऐसे ही इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz दी गयी है जिससे कि डिस्प्ले काफी तेजी से रिफ्रेश होती है। डिस्प्ले का पीक ब्राईटनेस लेवल 1,000 निट्ज का है जबकि स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83% का मिलने वाला है। 

Vivo T3X Battery

जानकारी के लिए बता दें कि इस लेटेस्ट स्मार्टफोन मे काफी पावरफुल बैटरी मिल रही है इसमे 6,000mAh की तगड़ी बैटरी दी जा रही है जिससे कि आपको किसी भी तरह की दिक्कत नही आने वाली है।

बैटरी को चार्ज करने के लिए इसके साथ 44w Fast Charger दिया गया है जिससे काफी तेजी से चार्ज किया जा सकता है यह एक Non Removable Battery है जो कि लिथियम पॉलिमर सी बनी है। 

Vivo T3X Camera

फोन के रियर मे Dual Camera Setup मिलने वाला है जिसमे Primary कैमरा 50MP का Wide Angle दिया गया है जिससे काफी शानदार इमेजस आप क्लिक कर सकते है। वही 2MP का इसमे Depth Sensor दिया गया है जो Autofocus के साथ आता है

इस कैमरा मे कई सारे बेहतरीन फिचर्स दिये गए है जिनमे Potrait, Night, High Resolution, Slo-Mo, HDR, Pano, Time Lapse आदि जैसे फिचर्स दिये गए है। इसकी मदद से 1080p @30fps क्वालिटी वाली वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। 

इसके Front मे 8MP का सेल्फी और वीडियो Calling कैमरा मिलने वाला है जिससे सेल्फी के दीवाने सेल्फी ले सकते है 

Vivo T3X Price In India

क़ीमत की बात करे तो यह एक बजट फोन है जो कि ताबड़तोड़ फिचर्स के साथ शानदार क़ीमत मे आपको मिलने वाला है ऐसे मे इस 4GB+64GB वेरियंट की क़ीमत मात्र 13,499 रुपये होने वाली है। जिसको आप Flipkart या फिर कम्पनी के Official website से खरीद सकते है। 

FAQ’s

Vivo T3X Price In India? 

13,499

Vivo T3X मे कौनसा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है?

Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट प्रोसेसर

T3X मे कितने mAh बैटरी लगाई गयी है?

6,000mAh

T3X मे रियर मे कितने MP कैमरा मिलने वाला है?

50MP

Vivo T3X मे डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट कितनी दी गयी है? 

120Hz

Read More

Smartphone News 24

Leave a comment