10 मंजिल से भी नही गिरेगा BlackView Oscal Pilot 2 स्मार्टफोन, पानी मे वीडियो बनाओ!

By Smartphone News 24

Published on:

BlackView Oscal Pilot 2

BlackView Oscal Pilot 2 – हाल ही मे एक Rugged फोन Launch हुआ है जो कि BlackView Oscal Pilot 2 नाम से मार्केट मे आया है है यह एक ऐसा फोन है जो की पानी मे डूबने पर भी वीडियो बनायेगा और अगर इसको 10 मंजिल की ऊँचाई से भी फेंक दिया जाए तो भी इसको कुछ नही होने वाला है।

साथ ही साथ इसमे कई सारे जोरदार फिचर्स दिये गए है जो आपको काफी पसंद आने वाले है ऐसे मे अगर आप इस स्मार्टफोन के बारे ने जानना चाहते है तो नीचे अंत तक Article पढ़े।

BlackView Oscal Pilot 2 Specifications

FeatureSpecification
Display Size6.5 inches, 1080 x 2460 pixels, 120 Hz
Glass TypeCorning Gorilla Glass 5
Features500 nits Brightness
Dual DisplayYes, 1.3 inches, 360 x 360 pixels, 60 Hz, Corning Gorilla Glass 5
RAM8 GB
Storage256 GB
Rear Camera50 MP (Wide Angle)
Front CameraPunch Hole 32 MP GC32E1-WA1XA Sensor f/2.2 (Wide Angle)
OSAndroid v14
ChipsetMediatek Helio G99
Battery Size8800 mAh

BlackView Oscal Pilot 2 Display

फोन मे 6.5 इंच की LCD IPS डिस्प्ले मिलने वाली है जो कि 1080×2460 पिक्सल रेसॉल्युशन के साथ और 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ Launch होने वाला है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसमे Corning Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया जाना है। इसकी Brighteness 500 निट्ज की दी गयी है।

BlackView Oscal Pilot 2

यह भी पढ़े – Xiaomi 15 Pro अपने दमदार कैमरा से Iphone की अकड़ खत्म कर देगा!

BlackView Oscal Pilot 2 Battery

Battery के मामले मे काफी जोरदार बैटरी दी जाने वाली है इस फोन को चलाते चलाते आप थक जायेंगे लेकिन इसकी Battery खत्म नही होने वाली है। क्योंकि इसमे 8800mAh की धांसू बैटरी दी गयी है जो काफी लंबे समय तल चल सकती है।

बैटरी को चार्ज करने के लिए इसके साथ 45w का Fast Charger मिलने वाला है जो काफी तेजी से और फोन को चार्ज करने की क्षमता रखता है।

यह भी पढ़े – 5,000mAh Battery वाला Oppo F27 अपने फिचर्स से उड़ा देगा लोगो के होश! 

BlackView Oscal Pilot 2 Camera

Device मे रियर मे Dual Camera मिलने वाला है जिसमे Primary कैमरा 50MP का Wide Angle दिया जायेगा तो 13MP का Ultra Wide Angle कैमरा दिया जाने वाला है जो Autofocus के साथ आयेगा। यह HDR, Panorama और कई तगड़े फिचर्स के साथ आ सकता है।

BlackView Oscal Pilot 2

ऐसे मे सेल्फी के भी कई लोग शौकीन होते है जिनका भी खास ख्याल रखा गया है और इसमे Front पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

यह भी पढ़े – 6,000mAh की धाकड़ Battery के साथ iQOO Z9 Lite जल्द आ रहा Redmi की हालत पतली करने! 

BlackView Oscal Pilot 2 Price In India

फोन काफी जोरदार और मजबूत है ऐसे मे यह काफी सोचने वाली बात है कि इसका Price कितना होने वाला है लेकिन कम्पनी ने इस बात को क्लीयर कर दिया है और इसकी क़ीमत लगभग 23,990 रुपये होने वाली है जो कि इसको एक बजट फ़ोन बनाता है। इसको आप Flipkart य इसके Online Store से खरीद सकते हो।

FAQ’s

How much will the Blackview Oscil Pilot 2 cost?

यह एक मिड रेंज फोन होने वाला है जिसकी क़ीमत लगभग 23,990 रुपये तय की गयी है।

Which processor is used in Blackview Oscil Pilot 2?

Device मे काफी दमदार Mediatek Helio G99 चिपसेट प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।

How many mAh battery is installed with Blackview Oscil Pilot 2?

यह काफी धांसू बैटरी के साथ मिलने वाला है जिसमे 8000mAh की शानदार Battery मिलने वाली है।

Is the Blackview Oscil Pilot 2 a rugged smartphone?

हाँ, यह काफी मजबूत फोन होने की वजह से Rugged स्मार्टफोन है।

Where can you buy Blackview Oscil Pilot 2?

इस स्मार्टफोन को आप Flipkart से खरीद सकते है।

Read More

5 कैमरे वाला Xiaomi 14 Civi होगा Launch, चौकाने वाले फिचर्स का हुआ खुलासा!

अनोखे Design वाला Nothing Phone 3 जल्द होगा Launch, जाने फिचर्स! 

HDR+ डिस्प्ले और 12GB RAM के साथ Motorola Razr 50 Ultra मचायेगा जल्द तबाही, देखे क़ीमत! 

Smartphone News 24

Leave a comment