6,000mAh Battery और 8GB RAM के साथ Huawei Enjoy 70s आया खलबली मचाने! 

By Smartphone News 24

Published on:

Huawei Enjoy 70s

Huawei Enjoy 70s – भारत मे Huawei कम्पनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Launch करने की पूरी तैयारी कर ली है जो दमदार प्रोसेसर से लेकर 6,000mAh Battery और 8GB RAM के साथ आ रहा है। जो कि खासा लोगो मे चर्चा मे है ऐसे मे इसकी फूल डिमांड चल रही है यह फोन Huawei Enjoy 70s है जो कि Kirin 710a प्रोसेसर के साथ मिलने वाला है। 

बता दें कि इसके Launch होने का इंतेजार युवाओ मे काफी समय से चल रहा है क्योंकि यह काफी Affordable क़ीमत मे आपको मिलने वाला है ऐसे मे कुछ फिचर्स के बारे मे आपको यहाँ जानकारी मिलने वाली है जिससे आप अंदाज़ा लगा सकते है कि यह फोन कैसा होने वाला है। 

Huawei Enjoy 70s Specifications

Huawei Enjoy 70s Display

फोन मे 6.75 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है जो एक शानदार डिस्प्ले होने वाली है इसका रेसॉल्युशन 720×1600 पिक्सल का होने वाला है जबकि 90Hz की रिफ्रेश रेट दी गयी है जिससे काफी तेजी से यह फोन को रिफ्रेश किया जा सकता है।

स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.1% का दिया गया है इसकी डिस्प्ले Waterdrop Notch डिस्प्ले है। ऐसे मे यह काफी शानदार डिस्प्ले होने वाली है। 

Huawei Enjoy 70s Battery 

लोगो को अक्सर स्मार्टफोन मे सबसे ज्यादा शिकायत इसकी बैटरी से ही होती है लेकिन Huawei के इस दमदार फोन मे यह Problem नही आने वाली है क्योंकि इसमे धांसू 6,000mAh की बैटरी दी गयी है जिससे आप काफी लंबे समय तक Video Game खेल सकते है या Video देख सकते है। 

इस पावरफुल बैटरी को चार्ज करने के लिए इसके साथ 22w का Fast Charger दिया गया है जिससे काफी तेजी से फोन को चार्ज कर सकते है। आपको बता दें कि यह एक Non Removable Battery है जो कि बहुत दमदार है। 

Enjoy 70s Camera

धांसू फोन मे रियर मे Dual Camera Setup दिया गया है जिसमे Primary Camera 50MP का Wide Angle कैमरा होने वाला है और दूसरा 2MP का Macro लेंस दिया गया है जो Autofocus के साथ आता है। इस कैमरा मे HDR, Panorama और 10x Digital Zoom जैसे फिचर्स दिये गए है। साथ ही इस Primary Camera से 1080p @30fps क्वालिटी वाली वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। 

Huawei Enjoy 70s

जबकि दूसरी ओर Front कैमरा मे सेल्फी और Video Calling के लिए इसमे 8MP का Front कैमरा दिया गया है जिससे दमदार सेल्फी ले सकते है। और Video Calling भी कर सकते है। 

Huawei Enjoy 70s Launch Date In India

Huawei ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को Launch करने की घोषणा कर दी है और इसे May के महीने मे ही लौंच किया जाने वाला है। उम्मीद है कि इसे भारत मे 28 May, 2024 को Launch किया जा सकता है। 

Huawei Enjoy 70s Price In India

कम्पनी का यह फोन एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसकी क़ीमत जानने के लिए हर कोई बेताब है ऐसे मे इसकी क़ीमत सामने आ चुकी है और यह स्मार्टफोन आपको भारत मे लगभग 13,990 रुपये मे मिल सकता है जो कि बजट सेगमेंट मे काफी अच्छा है। 

FAQ’s

Huawei Enjoy 70s Price In India? 

13,990

Huawei Enjoy 70s Launch Date In India?

28 May, 2024

Enjoy 70s मे कितने mAh Battery लगाई गयी है? 

6,000mAh

Enjoy 70s मे कौनसा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है? 

Kirin 710a

Enjoy 70s मे कितने MP कैमरा लगाया गया है? 

50MP

Read More

Smartphone News 24

Leave a comment