16GB RAM और 100w Fast चार्जिंग के साथ Honor 200 Pro करेगा iPhone की बोलती बंद!

By Smartphone News 24

Published on:

Honor 200 Pro

Honor 200 Pro – Honor ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत मे Launch करने का इरादा कर लिया है जो काफी धांसू Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर और 16GB RAM के साथ आ रहा है जो कि काफी कमाल के फिचर्स होने वाले है साथ ही साथ इसमे आपको काफी पावरफुल बैटरी भी मिलने वाली है जिसे काफी लंबे समय तक आप चला सकते है।

इन सबके अलावा भी इसमे आपको कई सारे जोरदार Specifications मिलने वाले है जिनके बारे मे नीचे Article मे हम आपको बताने वाले है।

Honor 200 Pro Specifications

CategorySpecification
DisplayColor OLED Screen (1.07 b)
Size6.78 inches, 1224 x 2700 pixels, 120 Hz
Screen to Body Ratio~ 90.8%
Features3840HZ Ultra-High Frequency Pwm Dimming, Eye Protection Mode, Natural Light Eye Protection, Sleep-Aiding Display, 4000nits Brightness
RAM12 GB
Storage256 GB
4GYes
5GYes
VoLTEYes
Water ResistanceYes
IP RatingIP55
Rear Camera50 MP 1/1.3″, 1.2µm, PDAF, OIS f/1.9 (Wide Angle)
FeaturesHDR, Panorama
Front CameraPunch Hole 50 MP f/2.1 (Wide Angle)
OSAndroid v14
ChipsetQualcomm Snapdragon 8s Gen2
Battery5200 mAh, Li-ion Battery
Fast ChargingYes, 100W Fast Charging
Wireless ChargingYes, 66W

Honor 200 Pro Display

डिस्प्ले के नाम पर इसमे आपको काफी दमदार Curved डिस्प्ले मिलने वाली है। Honor 200 Pro मे 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा रही है जो काफी स्मूदली काम करती है साथ ही साथ इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है जो स्क्रीन को स्पीड मे रिफ्रेश होने मे मदद करता है

वहीं 1224×2700 पिक्सल का रेसॉल्युशन इसमे मिलने वाला है। डिस्प्ले का पीक Brightness लेवल 4,000 निट्ज का दिया हहै जबकि Screen To Body Ratio 90.8% का होने वाला है।

होनर 200 Pro Battery

कई लोगो को फोन मे Battery से शिकायत होती है लेकिन इस फोन मे यह परेशानी नही आने वाली  क्योंकि इसमे 5,200mAh की धांसू Battery मिलने वाली है जिसको 100w Fast Charger से सपोर्ट किया गया है तो दूसरी ओर 66w Wireless Charger से भी लैस किया गया है।

जिससे काफी तेजी से आप इस फोन को Charge कर सकते है। यह Battery लिथियम पॉलिमर से बनी है जो कि Non Removable है।

होनर 200 Pro Camera

स्मार्टफोन मे रियर मे Triple Camera Setup दिया गया है जिसमे Primary Camera 50MP का Wide Angle का होने वाला है वहीं 50MP का Optical Zoom Telephoto Camera मिलने वाला है। 12MP का Ultra Wide Angle लेंस दिया गया है। इस कैमरे से आप HDR और Panorama जैसे बेहतरीन फिचर्स भी काम मे ले सकते है।

Honor 200 Pro

सेल्फी और Video Calling के लिए इसमे Front पर भी Dual Camera दिया गया है जिसमे 50MP Wide Angle और 2MP का Depth Sensor दिया गया है। ऐसे मे आप इससे काफी क्लीयर सेल्फी ले सकते है।

Honor 200 Pro Launch Date In India

अब बात आती है Honor 200 Pro Launch Date In India की तो बता दें कि जनता को इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतेजार है लेकिन आपको यह बता दें कि यह फोन की भारत मे Launch होने की अभी तक कम्पनी की तरफ से किसी भी तरफ से Official Announcment नही हुई है लेकिन उम्मीद है कि यह मिड 2024 मे ही Launch किया जा सकता है।

Honor 200 Pro Price In India

अंत मे बात आती है 200 Pro Price In India की तो आपको बता दें कि यह एक मिड सेगमेंट का फोन है जो मिड रेंज मे Launch किया जाने वाला है जिसकी क़ीमत लगभग 39,999 रुपये होने वाली है।

FAQ’s

Honor 200 Pro Price In India?

39,999 रुपये

Honor 200 Pro Launch Date In India?

2024

होनर 200 Pro मे कौनसा प्रोसेसर दिया गया है?

Snapdragon 8s Gen 3

होनर 200 Pro मे कितने mAh बैटरी दी गयी है?

5,200mAh

Honor 200 Pro मे कितने MP कैमरा दिया गया है?

50MP Primary Camera

Read More

Smartphone News 24

Leave a comment