8GB RAM और Curved Display के साथ Moto G85 मचाएगा तबाही! 

By Smartphone News 24

Published on:

Moto G85

Moto G85 – Motorola के फोन अक्सर सुर्खियों मे रहते है क्योंकि यह बहुत सारे अतरंगी फिचर्स से लैस होते है ऐसे मे अब जल्द ही Motorola अपना एक और जोरदार फोन लाने की तैयारी मे लगा है जो कि मोटो G85 होने वाला है।

यह दो Color ऑप्शन Grey और Green मे लाया जाने वाला है। साथ ही इसमें Curved Display दी गयी है जो कि काफी शानदार Design के साथ आने वाली है। 

Moto G85 Specifications

CategorySpecification
DisplayColor pOLED (1B Colors)
Size6.67 inches, 1080 x 2400 pixels, 120 Hz
Screen to Body Ratio~ 85.7%
Features2000 nits Peak Brightness, 10 Bit, DCI-P3 Color Space
RAM8 GB
Storage256 GB
Rear Camera50 MP (Wide Angle)
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
FlashYes, LED
Front CameraPunch Hole 32 MP (Wide Angle)
OSAndroid v14
ChipsetQualcomm Snapdragon 6s Gen3
Battery5000 mAh, Li-ion Battery
Fast ChargingYes, 33W TurboPower Charging

Moto G85 Display

आपको जानकारी के लिए बता दें कि फोन मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली चीज Display होती है और इस फोन मे 6.6 इंच की pOLED डिस्प्ले दी गयी है जो कि 1080×2400 पिक्सल रेसॉल्युशन के साथ आने वाली है जबकि इसका रिफ्रेश रेट 120hz का दिया गया है जिससे काफी तेजी से यह स्क्रीन रिफ्रेश होकर काम करती है।

Moto G85

इस डिस्प्ले की पीक ब्राईटनेस 2,000 निट्ज की दी जाने की संभावना है वहीं Screen To Body 85.7% का दिया है। 

Motorola G85 Battery

फोन चलते समय एक चीज की दिक्कत होती है वो Battery की होती है लेकिन इस फोन मे 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो कि काफी पावरफुल बैटरी होने वाली है जिससे काफी लंबे समय तक Video Calling से लेकर गेमिंग की जा सकती है

यह battery को चार्ज करने के लिए 67w की Turbo Power चार्जिंग सुविधा दी गयी है ऐसे मे यह काफी Fast चार्ज होती है। बता दें कि यह Non Removable बैटरी है जो लिथियम पॉलिमर से बनी है। 

मोटो G85 Camera

कैमरे की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे रियर मे Dual Camera Setup दिया गया है जिसमे Primary Camera के तौर पर 50MP Wide Angle कैमरा मिलने वाला है वहीं 2MP का Macro लेंस मिलने वाला है जो Autofocus के साथ आता है। 

Moto G85

वहीं सेल्फी और Video Calling के लिए इसमे Front मे 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि बेहतरीन सेल्फी और Video Calling करने के काम आता है। जिससे 1080p @30fps क्वालिटी वाली Video Record भी की जा सकती है। 

Moto G85 price In India

बात करे इसकी क़ीमत की तो इस फोन की क़ीमत बजट के अंदर होने वाली है यानी कि यह एक बजट सेगमेंट फोन होने वाला है जिसकी क़ीमत लगभग 20,990 रुपये के आस पास होने वाली है जो कि किफायती क़ीमत मे शानदार फिचर्स वाला फोन होने वाला है। 

Moto G85 Launch Date In India

Tech वेब साईट्स के मुताबिक यह बात सुनने मे आ रही है कि कम्पनी अपना यह फ़ोन जल्द ही मार्केट मे ला सकती है। ऐसे मे G85 स्मार्टफोन को भारत मे सितंबर, 2024 तक Launch किया जा सकता है। 

FAQ’s

Moto G85 Launch Date In India?

September, 2024

Moto G85 price In India? 

20,990 रुपये

मोटोरोला G85 मे कौनसा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है?

Qualcomm Snapdragon 4 Gen 3 

मोटो G85 मे कितने mAh की बैटरी लगाई गयी है? 

5,000mAh

G85 फोन मे सेल्फी कैमरा कितने MP का दिया गया है?

32MP

Read More

Smartphone News 24

Leave a comment