समुंदर मे डुबकी देने पर भी नही होगा खराब Oppo F27 Pro Plus स्मार्टफोन, देश का पहला IP69 रेटेड फोन!

By Smartphone News 24

Published on:

Oppo F27 Pro Plus

Oppo F27 Pro Plus – oppo ने अपनी Portfolio को बढ़ाने के लिए एक के बाद एक स्मार्टफोन Launch करने जी ठान ली है इसी क्रम मे कम्पनी ने अपना Oppo F27 Pro+ को भी Launch करने का फैसला कर लिया है जो कि देश का पहला IP69 रेटिंग के साथ आने वाला स्मार्टफोन है जिसको पानी मे कितनी ही देर डुबाने पर भी इसका कुछ नही बिगड़ने वाला है।

ऐसे मे इसमे कई सारे धांसू Features दिये जा रहे है जो आपको काफी पसंद आयेंगे जिनके बारे मे आप नीचे जान सकते है।

Oppo F27 Pro Plus Specifications

Here’s the data in table format:

FeatureSpecification
Display Size6.72 inches
Resolution1080 x 2412 pixels
Refresh Rate120 Hz
RAM8 GB
Storage256 GB
Rear Camera64 MP f/1.7 (Wide Angle)
Front CameraPunch Hole, 8 MP, 22mm, AF f/2.4 (Wide Angle)
Operating SystemAndroid v14
ChipsetMediatek Dimensity 7050
Battery Size5000 mAh, Li-Po
Fast ChargingYes, 100W SuperVOOC

Oppo F27 Pro Plus Display

Oppo F27 Pro+ मे 6.7 इंच की काफी बड़ी और अच्छी HD AMOLED डिस्प्ले दी जाने वाले है जो काफी स्मूदली काम करती है और हैंगिंग की झंझट भी नही होती। इसका Refresh Rate 120hz का दिया गया है जो कि काफी Fast डिस्प्ले काम करने के लिए काफी है।

Oppo F27 Pro Plus

साथ ही यह 2,000 निट्ज पीक Brighteness के साथ आती है और HDR10+ डिस्प्ले को सपोर्ट करती है जो कि Device को काफी स्मूदली चलाने के काम आती है।

Oppo F27 Pro Plus Battery

Battery के हिसाब से यह फ़ोन जोरदार है क्योंकि इसकी बैटरी की Capecity 5,000mAh की मिलने वाली है और Battery Backup काफी ज्यादा दिया गया है। ऐसे मे यह काफी लंबे समय तक चल सकती है और किसी भी तरह की Gaming और Video स्ट्रीमिंग मे ज्यादा देर तक चल सकती है।

इसको Charge करने के लिए काफी शानदार 100w SuperVooc Fast चार्जिंग मिलने वाली है जिससे काफी Fast तरीके से बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। इसमे Removable Battery लगाई गयी है और Reverse चार्जिंग की सुविधा भी मिलने वाली है।

यह भी पढ़े – HDR+ डिस्प्ले और 12GB RAM के साथ Motorola Razr 50 Ultra मचायेगा जल्द तबाही, देखे क़ीमत! 

Oppo F27 Pro Plus Camera

कैमरा के लिए इसमे रियर मे Primary कैमरा दिया गया है जो कि Dual Camera Setup होने वाला है जिसमे 64MP का Wide Angle कैमरा दिया है और 8MP का Ultra Wide Angle कैमरा मिलने वाला है जो कि Autofocus के साथ आता है।

इस कैमरा मे कई सारे फिचर्स दिये गए है जिनमे Portrait, Night, Extra HD, Panorama, Slo-Mo, Photo और Macro जैसे फिचर्स दिये गए है।

Oppo F27 Pro Plus

दूसरी ओर इसके Front मे सेल्फी और Video Calling के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है जो कि सेल्फी और Video Calling लेने के लिए काफी शानदार है।

यह भी पढ़े – आ रहा 4GB RAM और पावरफुल Processor के साथ Coolpad Cool 60 फोन, देखे फिचर्स! 

Oppo F27 Pro Plus Launch Date In India

यह फोन काफी जल्द Launch किया जा सकता है लेकिन फिल्हाल इसके बारे मे किसी भी तरह की पक्की खबर नही आई है फिर भी एक Tech Website के मुताबिक इस फ़ोन को भारत मे लगभग 27 July, 2024 तक Launch किया जा सकता है।

Oppo F27 Pro Plus Price In India

Oppo का यह फ़ोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन होने वाला है जो कि काफी लोगो को पसंद आ रहा है आपको बता दे कि इस फोन को क़ीमत 30,999 रुपये के आस पास होने वाली है जिसको आप Flipkart से खरीद सकते है।

FAQ’s

Oppo F27 Pro Plus मे कौनसा प्रोसेसर लगाया गया है?

Oppo F27 Pro प्लस मे काफी शानदार Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।

Oppo F27 Pro Plus को कितने mAh Battery के साथ लाया गया है?

इस स्मार्टफोन को 5,000mAh Battery का सपोर्ट दिया गया है।

Oppo F27 Pro Plus की क़ीमत कितनी होने वाली है?

यह एक मिड रेंज फोन है जिसकी भारत मे क़ीमत लगभग 30,499 रुपये होने वाली है।

Oppo F27 Pro Plus को भारत मे कब लौंच किया जायेगा?

भारत मे फोन को 27 July, 2024 को Launch किया जा सकता है।

Oppor F27 Pro Plus मे सेल्फी के लिए कितने MP कैमरा मिलने वाला है?

इस स्मार्टफोन मे सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जा रहा है।

Read More

10 मंजिल से भी नही गिरेगा BlackView Oscal Pilot 2 स्मार्टफोन, पानी मे वीडियो बनाओ!

5 कैमरे वाला Xiaomi 14 Civi होगा Launch, चौकाने वाले फिचर्स का हुआ खुलासा!

अनोखे Design वाला Nothing Phone 3 जल्द होगा Launch, जाने फिचर्स!

Smartphone News 24

Leave a comment