50MP कैमरा और 16GB RAM के साथ Oppo Reno 12 Pro आ गया गदर मचाने!

By Smartphone News 24

Published on:

Oppo Reno 12 Pro

Oppo Reno 12 Pro – भारत मे Oppo ने अपना जलवा बनाया हुआ है क्योंकि कम्पनी अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन आये दिन Launch कर रही है ऐसे मे अब जल्द ही 16GB RAM के साथ Oppo Reno 12 Pro को Launch किया जाने वाला है। जो तीन Color Black, Purple और रोज Gold मे Launch किया जा सकता है।

साथ ही इनके अलावा भी इसमे कई सारे फिचर्स दिये गए है जो लोगो को खूब पसंद आ रहे है ऐसे मे आप भी यह फिचर्स जानने के इच्छुक है तो नीचे की ओर Article को पुरा पढ़े।

Oppo Reno 12 Pro Specifications

Here’s the filled table:

TypeColor AMOLED Screen (1B Colors)
Display6.7 inches, 1080 x 2412 pixels, 120 Hz
Features2160Hz high frequency PWM dimming, ProXDR Display
RAM12 GB
Storage256 GB
Rear Camera50 MP 24mm, 1/1.56″, 1.0µm, multi-directional PDAF, OIS f/1.8 (Wide Angle) 50 MP 47mm, PDAF, 2x optical zoom f/2 (Telephoto) 8 MP 16mm, 112˚, 1/4.0″, 1.12µm f/2.2 (Ultra Wide) with autofocus
FeaturesHDR, Panorama, 2x optical zoom
Front CameraPunch Hole 50 MP f/2 (Wide Angle)
OSAndroid v14
Custom UIColorOS 14.1
ChipsetMediatek Dimensity 9200 Plus
CPU3.35 GHz, Octa Core Processor
BATTERYNon-Removable Battery
Size5000 mAh, Li-ion Battery

Oppo Reno 12 Pro Display

आपको बता दें कि इस फोन मे Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका Size 6.7 इंच होने वाला है। जिसका रेसॉल्युशन 1080×2412 पिक्सल का दिया गया है।

Oppo Reno 12 Pro

जबकि रिफ्रेश रेट 120Hz का होने वाला है जिससे काफी तेजी से इस Display को रिफ्रेश कर सकते है वहीं डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass का इस्तेमाल किया गया है। जबकि इसका Screen To Body Ratio 89.5% दिया गया है।

Reno 12 Pro Battery

जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन मे 5,000mAh की पावरफुल Battery दी गयी है जिसको 80w Fasr चार्जिंग से सपोर्ट दिया गया है जो काफी तेजी से फोन को चार्ज करता है साथ ही आपको बता दें कि इसका Standby Mode Time भी काफी ज्यादा है।

यह लिथियम पॉलिमर से बनी बैटरी है जो कि Non Removable है मतलब इसको फोन से बाहर नही निकाल सकते है।

Oppo रेनो 12 Pro Camera

स्मार्टफोन मे कैमरा की काफी ज्यादा अहमियत होती है ऐसे मे Oppo रेनो 12 प्रो मे रियर मे Triple Camera Setup दिया गया है जिसके तहत आपको 50MP का Wide Angle कैमरा मिलने वाला है

जबकि 50MP का Telephoto कैमरा और 8MP का Ultra Wide Angle कैमरा दिया जाने वाला है जो Autofocus के साथ आता है। इस कैमरा मे HDR, Panorama, 2× Optical Zoom और Potrait जैसे फिचर्स दिए गए है।

वहीं Front कैमरा के तौर पर इसमे आपको 50MP का सेल्फी और Video Calling कैमरा दिया गया है  जिससे धाकड़ सेल्फी ली जा सकती है और Video Calling की का सकती है।

Oppo Reno 12 Pro Launch Date In India

कई सारी Websites से मिली जानकारी के अनुसार अलग अलग तारीखे बताई जा रही है लेकिन विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन को 30 May, 2024 को Launch किया जाने वाला है।

Oppo Reno 12 Pro Price In India

जैसा कि आपको पता है कि Oppo अपने स्मार्टफोन्स के फिचर्स के लिए काफी Famous है और ज्यादातर यह लो बजट वाले फोन ही निकालती है लेकिन अब यह लेटेस्ट फोन की क़ीमत के बारे मे बात करे तो यह आपको 39,990 रुपये मे मिलने वाला है। जो कि मिड रेंज फोन होने वाला है।

FAQ’s

Oppo Reno 12 Pro Price In India?

39,990 रुपये

Oppo Reno 12 Pro Launch Date In India?

30 May, 2024

Oppo रेनो 12 प्रो मे कौनसा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है?

Mediatek Dimensity 9200 Plus

Oppo Reno 12 प्रो मे कितने mAh Battery लगाई गयी है?

5,000mAh

Reno 12 Pro मे Front कैमरा कितने MP का दिया गया है?

50MP

Read More

Smartphone News 24

Leave a comment