Vivo S19 Pro – विवो एक ऐसी कम्पनी ने जिसने भारत मे युवाओ के दिल जीत रखे है क्योंकि इसका Camera से लेकर Battery, Processor सब शानदार आते है ऐसे मे अब जल्द ही कम्पनी अपना Latest स्मार्टफोन लाने जा रही है जो जो कि विवो S19 Pro होने वाला है यह अपने फिचर्स से सबकी नजरे अपनी ओर खींचे है।
इसके फिचर्स के बारे मे जानने से पहले इसके Design के बारे मे बता दें कि इसके Back Panel पर काफी शानदार डिजाइन दिया है वही इसमे 6,000mAh कि दमदार Battery दी गयी है।
Table of Contents
Vivo S19 Pro Specifications
Features | Specifications |
---|---|
Display | 6.82 inches, 1260 x 2800 pixels, 144 Hz |
Features | HDR10+, 3800 nits (peak), Curved Display |
RAM | 12 GB |
Storage | 256 GB |
Camera | 50 MP f/1.9 (Wide Angle) |
Features | Panorama, HDR |
OS | Android v15 |
Chipset | Mediatek Dimensity 9200 Plus |
BATTERY | 5000 mAh, Li-Po Battery |
Fast Charging | Yes, 80W Fast Charging |
Vivo S19 Pro Display
फोन मे 6.82 इंच की 1.5K रेसॉल्युशन वाली OLED Display दी गयी है जो काफी शानदार HDR10+ Curved डिस्प्ले के साथ मिलने वाली है वहीं इसका पीक Brighteness 4,500 निट्ज का दिया गया है।
रिफ्रेश रेट 144H का दिया गया है जिससे काफी तेजी से डिस्प्ले को रिफ्रेश किया जा सकता है। यह 89.9% के Screen To Body Ratio के साथ आती है।
विवो S19 Pro Battery
कई सारे फिचर्स मे से एक सबसे खास फिचर Battery है जिसके ऊपर पूरे स्मार्टफोन को चलाने का दारोमदार होता है बता दें कि Vivo के इस सेट मे आपको 6000mAh की पावरफुल Battery दी जाने वाली है।
जो कि Non Removable है वहीं इसको 80w के Fast Charger से चार्ज किया जा सकता है जिससे कि काफी तेजी से चार्ज कर सकते है। यह Battery से आप काफी लंबे समय तक स्मार्टफोन चला सकते है।
Vivo S19 Pro Camera
कैमरा के तौर पर विवो S19 Pro मे रियर मे Triple कैमरा Setup दिया गया है जिसमे Primary कैमरा 50MP का Wide Angle कैमरा दिया गया है तो 50MP का Telephoto Camera दिया गया जा जबकि 50MP का Ultra Wide Angle कैमरा दिया गया है जल Autofocus के साथ आता है। यह HDR और Panorama, Potrait जैसे फिचर्स से लैस होने वाला है।
वहीं कुछ लोगो को सेल्फी लेने का काफी शौक होता है ऐसे मे Vivo के इस फोन मे सेल्फी के लिए Front मे 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे सेल्फी ली जा सकती है।
Vivo S19 Pro Launch Date In India
Vivo का यह लेटेस्ट S19 Pro की Launch Date की बात करे तो यह फोन फिल्हाल काफी सुर्खियों मे है और ऐसा लगता है कि जल्द ही यह फ़ोन भारत मे Launch किया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फ़ोन भारत मे December, 2024 मे Launch किया जा सकता है।
Vivo S19 Pro Price In India
अंत मे बात आती है फोन की क़ीमत की तो विवो S19 Pro फोन की क़ीमत 39,990 रुपये के आस पास होने वाली है जिसे देखकर लगता है कि यह स्मार्टफोन मिड रेंज मे लाया गया है।
FAQ’s
Vivo S19 Pro Price In India?
39,990 रुपये
Vivo S19 Pro Launch Date In India?
December, 2024
विवो S19 Pro मे कौनसा प्रोसेसर दिया गया है?
Mediatek Dimensity 9200 Plus
Vivo S19 प्रो मे कितने mAh Battery लगाई गयी है?
6,000mAh
भारत मे विवो S19 प्रो को का लौंच किया जायेगा?
दिसंबर, 2024
Read More