12GB RAM वाला Poco M6 Plus इस दिन होगा Launch, देखे फिचर्स! 

By Smartphone News 24

Published on:

Poco M6 Plus

Poco M6 Plus – poco कम्पनी अपने एक और लेटेस्ट स्मार्टफोन को लाने की तैयारी मे लगी है कम्पनी अपना अगला फोन पोकॉ M6 Plus लाने वाली है जो कि बजट सेगमेंट मे दमदार फिचर्स के साथ लौंच किया जायेगा इसमे 12GB RAM, 5000mAh की पावरफुल बैटरी भी दी गई है। 

इनके अलावा भी इसमे काफी सारे धांसू फिचर्स दिये गए है जिनके बारे मे नीचे Article मे पूरी Details मे बताया गया है। 

Poco M6 Plus Specifications

FeaturesSpecifications
DISPLAY6.82 inches, 1080 x 2460 pixels, 120 Hz
RAM4 GB
Storage128 GB
Rear Camera50 MP PDAF f/1.8 (Wide Angle)
FeaturesPhoto, Portrait, Night, Video, 50MP Mode, Timelapse, Classic Film Filters, Film Frame, Movie Frame, HDR, Google Lens, Filters, Voice Shutter
Front CameraPunch Hole 8 MP (Wide Angle)
OSAndroid v14
Custom UIHyperOS
ChipsetQualcomm Snapdragon 4 Gen2 Advanced Edition
BATTERY5000 mAh, Li-Po Battery

Poco M6 Plus Display

फोन मे 6.79 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है जो कि काफी बड़ी डिस्प्ले होने वाली है जिसका रेसॉल्युशन 1080×2460 पिक्सल का रहेगा। वहीं इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है जिससे काफी तेजी से फोन रिफ्रेश होने मे मदद मिलती है।

डिस्प्ले की पीक Brightness 850 निट्ज की है जबकि Screen To Body Ratio 85.1% का रहने वाला है। 

Poco M6 Plus Battery

कई लोगो को फोन मे एक शिकायत अक्सर बैटरी की होती है क्योंकि यही वह चीज है जिससे स्मार्टफोन चलता है ऐस मे पोकॉ M6 Plus 5G मे 5,000mAh की धांसू Battery दी गयी है जिससे काफी लंबे समय तक स्मार्टफोन को चलाया जा सकता है। साथ ही कल Standby Mode Time भी काफी ज्यादा है। 

Poco M6 Plus

इस Battery को चार्ज करने के लिए इसके साथ 33w का Fast Charger सपोर्ट दिया गया है जिससे बहुत Speed me इसे चार्ज किया जा सकता है। 

पोकॉ M6 Plus Camera

इसके रियर मे Dual Camera Setup दिया गया है जिसमे Primary Camera 50MP का Wide Angle और 2MP का Macro लेंस Autofocus के साथ मिलने वाला है। कैमरा मे Potrait, Photo, 50MP Mode, Slo-mo, HDR, Google Lend आदि फिचर्स दिए गए है। 

Poco M6 Plus

वहीं Front कैमरा के लिए इसमे 8MP का Front कैमरा दिया गया है जिससे काफी बेहतरीन सेल्फी और Video Calling की जा सकती हौ। साथ ही 1080p @30fps क्वालिटी की Video Record की जा सकती है। 

Poco M6 Plus Launch Date In India

हाल ही मे Poco ने अपना पिछला मॉडल कुछ ही दिनों पहले Launch किया था जिसका रिस्पोंस काफी बढ़िया आया था ऐस मे Poco M6 Plus 5G को भी भारe जल्द ही Launch किया जा सकता है। फोन को August, 2024 तक मार्केट मे लाया जाने वाला है। 

Poco M6 Plus Price In India

क़ीमत की बात करे तो यह फोन बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है जो कि किफायती क़ीमत मे लाया जाने वाला है इसके 4GB+64GB वेरियंट की क़ीमत लगभग 10000 रुपये के आस पास होने वाली है। जिसे कोई भी व्यक्ति Afford कर सकता है या खरीद सकता है। 

FAQ’s

Poco M6 Plus Price In India? 

10,000 रुपये

Poco M6 Plus Launch Date In India? 

August, 2024

पोकॉ M6 Plus मे कौनसा प्रोसेसर लगाया गया है? 

Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 Advanced Chipset processor

M6 Plus मे कितने mAh बैटरी काम मे ली गयी है? 

5,000mAh

Poco M6 Plue 5G मे कितने MP कैमरा लगाया गया है? 

50MP

Read More

Smartphone News 24

Leave a comment