50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ Realme Narzo N65 स्मार्टफोन इस दिन मचायेगा गदर!

By Smartphone News 24

Published on:

Realme Narzo N65

Realme Narzo N65 – रीयलमी ने अपने आने वाले स्मार्टफोन Narzo N65 के Launch Date का ऐलान कर दिया है जो कि 5,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा है। जानकारी के मुताबिक इसकी क़ीमत और Launch Date का भी ऐलान किया जा चुका है।

यह एक बजट सेगमेंट फोन है जो लोगो के बीच खासा चर्चा मे है ऐसे मे अगर आप भी इसके बारे मे पूरी Details लेना चाहते है तो अंत तक यह Article को पढ़े।

Realme Narzo N65 Specifications

CategoryDetails
ColorsAmber Gold, Deep Green
TypeColor IPS Screen (16.7M)
Size6.67 inches, 720 x 1600 pixels, 120 Hz
Features625nits
RAM4 GB
Expandable RAMUpto 4 GB Extra Virtual RAM
Storage128 GB
4GYes
VoLTEYes, Dual Stand-By
BluetoothYes, v5.3, A2DP, LE
USB FeaturesUSB Tethering, USB on-the-go, USB Charging
Fingerprint SensorYes, Side
Face UnlockYes
Splash ResistantYes
IP RatingIP54
Extra FeaturesMini Capsule, Dynmic Button, Air Gesture, Rainwater Touch
Rear Camera50 MP 1/2″, PDAF (Wide Angle) with autofocus
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
FlashYes, LED
Front CameraPunch Hole 8 MP (Wide Angle) with Screen Flash
Front Video Recording1080p @ 30 fps FHD
OSAndroid v14
Custom UIrealme UI 5.0
ChipsetMediatek Dimensity 6300
CPU2.4 GHz, Octa Core Processor
Core Details2X Arm Cortex-A76@2.4GHz & 6X Arm Cortex-A55@2.0GHz
GPUArm Mali-G57 MC2
Size5000 mAh, Li-ion Battery
Fast ChargingYes, 15W

Realme Narzo N65 Display

इस अपकमिंग Realme स्मार्टफोन मे धांसू 6.67 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी जाने वाली है जो बिल्कुल मक्खन की तरह काम करती है साथ ही इसका रेसॉल्युशन 720×1600 पिक्सल का दिया गया है

वहीं रिफ्रेश रेट 120Hz का मिलने वाला है जो कि काफी शानदार है और डिस्प्ले को तेजी से रिफ्रेश करने मे मदद करता है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.7% का दिया गया है जबकि पीक Brightness 650 निट्ज की होने वाली है।

Realme Narzo N65 Battery

बैटरी के मामले मे भी यह फोन कमाल का है इसमे आपको 5,000mAh की धांसू बैटरी दी जा रही है जो कि अच्छे खासे बैटरी Backup के साथ मिलने जा रही है। जो कि 15w Fast Charger से चार्ज कि जा सकती है जो कि लिथियम पॉलिमर से बनी बैटरी है

Realme Narzo N65

ऐसे मे आप काफी तेजी से इस फोन को चार्ज कर सकते हो साथ ही साथ लंबे समय तक Video स्ट्रीमिंग और गेमिंग भी कर सकते है।

Realme Narzo N65 Camera

कैमरा के तौर पर इसमे रियर मे Dual Camera Setup मिलने वाला है जिसमे Primary कैमरा 50MP का दिया गया है जो Wide Angle और Autofocus के साथ आता है। जिससे 1080p @30fps FHD की Videp Record की जा सकती है।

Realme Narzo N65

इस कैमरा मे आपको Panorama, Potrait, AI, जैसे खास फिचर्स दिये गए है जबकि Front मे सेल्फी और Video Calling के लिए 8MP कैमरा मिलने वाला है जिससे फाडू फोटो खींची जा सकती है।

Realme Narzo N65 Price In India

क़ीमत की बात करे तो इसके 4GB RAM वेरियंट की क़ीमत भारत मे लगभग 10,999 रुपये के आस पास हो सकती है। जो काफी बजट फ्रेंडली क़ीमत होने वाली है।

Realme Narzo N65 Launch Date In India

वहीं इसकी क़ीमत को लेकर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कम्पनी अपना लेटेस्ट Realme Narzo N65 स्मार्टफोन को 25 May, 2024 तक Launch कर सकती है। जिसको आप Flipjart जैसे E-Commerce स्टोर से खरीद सकते है।

FAQ’s

Realme Narzo N65 Launch Date In India?

25 May, 2024

Realme Narzo N65 Price In India?

10,999 रुपये

Realme Narzo N65 मे कौनसा प्रोसेसर काम मे लिया गया है?

Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट प्रोसेसर

Narzo N65 मे कितने mAh Battery लगाई गयी है?

5,000mAh

Smartphone News 24

Related Post

Leave a comment