सोच से सस्ती क़ीमत मे Moto G04s स्मार्टफोन Launch, फिचर्स देख मजा आ जायेगा! 

By Smartphone News 24

Published on:

Moto G04s

Moto G04s – स्मार्टफोन के मामले मे क़ीमत और Quality की बात करे तो Motorola कम्पनी Top Brands मे आती है ऐसे मे अब कम्पनी अपना एक ओर Smartphone Launch करने जा रही है जो तड़कते भड़कते Features के साथ सोच से भी सस्ते क़ीमत मे Launch होने जा रहा है। 

आपको बता दें कि यदि आप Smartphone लेने की सोच रहे है वो भी बिल्कुल कम क़ीमत मे तो आपके लिए यह बढ़िया मौका है क्योंकि Motorola G04s फोन मे आपके अनोखे फिचर्स के साथ साथ 5,000mAh की पावरफुल Battery भी मिलने वाली है। आइये आपको मोटो G04s फोन के बारे मे विस्तार से बताते है। 

Moto G04s Specifications

FeaturesSpecifications
Display6.6 inches
Resolution720 x 1612 pixels
Refresh Rate90 Hz
RAM4 GB
Storage64 GB
Rear Camera50 MP f/1.8 (Wide Angle) with autofocus
Features50MP Main Camera (0.64um Pixel Size, PDAF), Features: Portrait, Photo, Night Vision, HDR, Leveler, Timer, Assistive Grid, Watermark
Front CameraPunch Hole 5 MP f/2.2 (Wide Angle)
OSAndroid v14
Custom UIMy UX
ChipsetUnisoc T606
Battery TypeNon-Removable
Battery Size5000 mAh

Moto G04s Display

सबसे पहले बात करे इसकी Display की तो इस फोन मे काफी स्मूद काम करने वाली 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलने वाली है जो कि 720×1612 पिक्सल रेसॉल्युशन के साथ काम करने वाली है।

वहीं 90Hz का रिफ्रेश दिया है जिससे तेजी से डिस्प्ले Refresh की जा सकती है। जबकि डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इस पर Corning Gorilla Glass 3 का इस्तेमाल किया गया है। 

Moto G04s Battery

Battery की प्रोब्लम बहुत बड़ी Probelm है जो कि हर किसी को होती है ऐसे मे इस दिक्कत को दूर करने के लिए Motorola कम्पनी ने अपने G04s स्मार्टफोन मे 5,000mAh की बड़ी Battery लगाई है जिसे आप काफी लंबे समय तक Standby Mode पर यहाँ तक कि आप 15 दिनों तक Standby मोड पर रख सकते है। 

इस Battery को आप 15w Fast Charger से चार्ज कर सकते है जिससे काफी तेजी से Battery को Charge किया जा सकता है। 

Moto G04s Camera

आपको जानकारी देते चले कि इसके रियर मे यानी पीछे की ओर 50MP Wide Angle का Primary कैमरा दिया गया है जो Autofocus के साथ आता है।

Moto G04s

यह Portrait, Panorama, Night Vision, HDR जैसे कई सारे Features के साथ आता है जबकि दूसरी ओर Front मे 5MP का सेल्फी और Video Calling कैमरा दिया है जिससे काफी जोरदार Selfie और Video Calling की जा सकती है। 

Moto G04s Launch Date In India

पब्लिक इस फोन का Launch होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है लेकिन अब इंतजार की घडी खत्म होती है क्योंकि इस स्मार्टफोन को भारत मे 30May, 2024 को Launch किया जाने वाला है। जिसे आप Flipkart या इसकी ऑफिशियल Website से खरीद सकते हो। 

Moto G04s Price In India

बात करे Moto G04s Price In India के बारे मे तो यह फोन काफी ज्यादा कम क़ीमत मे Launch किया जाने वाला है। इसका 4GB+64GB स्मार्टफोन भारत मे लगभग 6,999 रुपये मे ही Launch किया जा रहा है जिसको हर कोई Afford कर सकता है। 

FAQ’s

Moto G04s Price In India? 

6,999 रुपये

Moto G04s Launch Date In India? 

30 May, 2024

मोटोरोला G04s मे कितने mAh Battery लगाई गयी है? 

5,000mAh

मोटो G04s मे कौनसा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है? 

Unisoc T606 चिपसेट प्रोसेसर

Motorola G04s को कहाँ से खरीद सकते है? 

कम्पनी की ऑफिशियल Website और Flipkart से 

Read More

Smartphone News 24

Leave a comment