Xiaomi 15 Pro – शाओमी कम्पनी के स्मार्टफोन बेहद हटके फिचर्स के साथ आते है जिनका तोड़ किसी कम्पनी के पास नही है अब ऐसे मे कम्पनी ने अपना लेटेस्ट Xiaomi 15 Pro को Launch करने का फैसला कर लिया है जो कि धांसू कैमरा के साथ आने वाल है। यह 50MP+50MP+50MP के Triple Camera Setup के साथ मिलने की उम्मीद है जो कि DSLR तक को टक्कर देने का दम रखता है।
ऐसे ही तड़कते भड़कते फिचर्स के साथ Xiaomi 15 Pro मे दमदार फिचर्स दिये गए है जिनके बारे मे आप नीचे Article मे पूरी तरीके से जानकारी ले सकते है।
Xiaomi 15 Pro Specifications
Features | Specifications |
---|---|
Display | Color LTPO AMOLED |
Screen Size | 6.78 inches |
RAM | 12 GB |
Storage | 256 GB |
Rear Camera | 50 MP f/1.9 (Wide Angle) |
Front Camera | Punch Hole 60 MP 26mm, 0.7µm f/2.5 (Wide Angle) |
OS | Android v14 |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 |
Battery Size | 4820 mAh, Li-Po |
Fast Charging | Yes, 200W Fast Charging |
Xiaomi 15 Pro Display
इसमे 6.7 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है जो कि 1440×3200 पिक्सल रेसॉल्युशन के साथ आती है साथ ही 165Hz का काफी शानदार Refresh Rate मिलता है जिसको डिस्प्ले को बहुत Fast रिफ्रेश करने मे इस्तेमाल किया जाता है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसके ऊपर Corning Gorilla Glass Victus को लगाया गया है।
यह भी पढ़े – धमाकेदार प्रोसेसर के साथ Infinix Note 40s फोन आ गया गर्दा उड़ाने, देखे क़ीमत और फिचर्स!
यह डिस्प्ले HDR10+ फिचर को सपोर्ट करती है और पीक ब्राईटनेस इसकी 2000 निट्ज की दी गयी है।
Xiaomi 15 Pro Battery
Battery के एरिया मे भी इस स्मार्टफोन का जलवा कायम है इसमे पावर Pack 5,000mAh की बैटरी मिलने वाली है जो ज्यादा देर तक Video स्ट्रीमिंग से लेकर Calling और Gaming मे काम करती है। सबसे खास बात है कि यह बैटरी गर्म नही होती।
ऐसे मे धांसू Battery को चार्ज करने के लिए काफी Powerpack चार्जर मिलता है जो कि 200w Turbo Fast Charger होने वाला है जिससे मात्र 15 मिनट मे ही बैटरी 100% चार्ज हो जाती है।
यह भी पढ़े – Snapdragon 8 Gen 4 के साथ Realme GT 7 Pro आने वाला है तूफानी फिचर्स के साथ, देखे फिचर्स!
Xiaomi 15 Pro Camera
पहले ही आपको जानकारी मिल गयी है कि कैमरा के मामले इसका कोई तोड़ नही है क्योंकि इसमे रियर मे Triple कैमरा Setup दिया गया है जिसमे 50MP Primary, 50MP Ultra Wide Angle और 50MP Telephoto With Autofocus कैमरा मिलने वाला है जो कि Leica Lens, Dual Tone, HDR और Panorama जैसे फिचर्स को सपोर्ट करता है।
वहीं सेल्फी कैमरा भी काफी धांसू है इसके Front मे सेल्फी और Video Calling के लिए 60MP सेल्फी कैमरा मिलने वाला है जिससे काफी अच्छी सेल्फी क्लिक कर सकते है।
Xiaomi 15 Pro Launch Date In India
यूँ तो इस फोन के Launch होने का इंतजार तो सभी लोगो को बेसब्री से है क्योंकि यह फोन है ही इतना कमाल का। लेकिन आपको बता देश कि आपको Xiaomi 15 Pro लेने के लिए थोड़ा Wait करना होगा क्योंकि इसको दिसंबर, 2024 तक Launch किया जाने वाला है।
यह भी पढ़े – 5,500mAh Battery वाला धमाकेदार Vivo V40 5G फोन आ गया कोहराम मचाने, देखे फिचर्स!
Xiaomi 15 Pro Price In India
बता दें कि यह एक Premium फोन है जो कि 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 69,990 रुपये मे मिलने वाला है।
FAQ’s
Xiaomi 15 Pro की क़ीमत कितनी होगी?
इस Premium स्मार्टफोन की क़ीमत लगभग 69,990 रुपये होने वाली है।
Xiaomi 15 Pro को कितने mAh बैटरी से लैस किया गया है?
इस स्मार्टफोन को 5,000mAh बैटरी से लैस किया गया है।
Xiaomi 15 Pro मे कितने MP कैमरा मिलने वाला है?
इसके रियर मे 50MP का Primary और सेल्फी के लिए 60MP का सेल्फी कैमरा मिलना है।
Xiaomi 15 Pro मे कौनसा प्रोसेसर लगाया गया है?
इस स्मार्टफोन मे लेटेस्ट और धांसू Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर लगाया गया है।
क्या Xiaomi 15 Pro Waterproof है?
फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है जिसके तहत अगर यह फोन पानी मे गिर भी जाए तो भी इसको 30 मिनट तक कुछ होने वाला नही है।
Read More
4GB और 6GB RAM का टाईम गया, Oppo Reno 12 लाया 80w Fast चार्जिंग वाला स्मार्टफोन, देखे फिचर्स!
125w Turbo चार्जर वाला Motorola Edge 50 Ultra कहर ढाने आ रहा, देखे भयंकर फिचर्स!
आ गया 12GB RAM और Android 15 OS वाला Vivo V40 Pro स्मार्टफोन, देखे क़ीमत!