5500mAH Battery के साथ OnePlus Nord 4 होने वाला है Launch, देखें फिचर्स! 

By Smartphone News 24

Published on:

OnePlus Nord 4

OnePlus Nord 4 – भारत मे oneplus कम्पनी के स्मार्टफोन के काफी लोग चाहने वाले है ऐसे मे कम्पनी अपना एक Latest स्मार्टफोन Launch करने जा रही है जिसका नाम oneplus Nord 4 होने वाला है जो कि धांसू 5500mAh Battery और 50MP कैमरा के साथ लौंच किया जाने वाला है।

साथ ही बता दें कि यह Android 14 पर बेस्ड oxygen OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ऐसे मे इसमे कई सारे जोरदार फिचर्स दिये है जो लीक हो चुके है जिनकी जानकारी आपको नीचे Article मे आपको मिलने वाली है। 

OnePlus Nord 4 Specifications

FeaturesSpecifications
Display6.78 inches, 1240 x 2772 pixels, 120 Hz
Features2000nits Peak Brightness, e
RAM8 GB
Storage128 GB
Rear Camera50 MP 1/1.56″, 1.0µm, PDAF, OIS (Wide Angle)
Front CameraPunch Hole 16 MP f/2 (Wide Angle) with Screen Flash
OSAndroid v14
Custom UIOxygenOS 14
ChipsetQualcomm Snapdragon 7+ Gen3
Battery Size5500 mAh, Li-ion Battery

OnePlus Nord 4 Display

स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.7 इंच की दी गयी है जो काफी बड़ी डिस्प्ले है जिसका रेसॉल्युशन 1240×2772 पिक्सल का होने वाला है। जबकि रिफ्रेश रेट 120hz का मिलने वाला है जिससे काफी तेजी से इसको Refresh किया जा सकता है। जबकि इसकी पीक ब्राईटनेस 2000 निट्ज की दी गयी है। Screen To Body Ratio 93.5% का दिया गया है। 

यह भी पढ़े – मात्र 9,000 रूपये मे Lava Yuva 5G आ रहा 5,000mAh और 50MP कैमरा के साथ! 

OnePlus Nord 4 Battery

बैटरी के मामले मे यह फोन दमदार है क्योंकि इसमे काफी लंबे समय तक चलने वाली 5,500mAh की धांसू Battery दी गयी है जिसका Standby Mode 18 दिन तक का है वहीं Video देखने या गेम खेलने के लिए भी इसको काफी ज्यादा घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 

OnePlus Nord 4 Battery

इस Powerfull Battery को चार्ज करने के लिए इसके साथ 100w की SuperVooc Fast Charging सुविधा मिलने वाली है। जिससे काफी Fast तरीके से इसको चार्ज कर सकते है

यह भी पढ़े – 6,100mAh वाली Battery और 50MP कैमरा के साथ जल्द Oneplus Ace 3 Pro मारेगा एंट्री!

OnePlus Nord 4 Camera

स्मार्टफोन मे Rear मे Triple Camera Setup दिया गया है जिसमे Primary Camera 50MP का Wide Angle, 13MP का Ultra Wide Angle और 5MP का Macro लेंस दिया है जो Autofocus के साथ आता है। 

वहीं सेल्फी और Video Calling के लिए इसमे काफी जोरदार 16MP का सेल्फी और Video Calling कैमरा दिया गया है जिससे काफी अच्छी क्वालिटी वाली Selfie ली जा सकती है साथ ही साथ 1080p @30fps की Video Recording भी कर सकते है। 

OnePlus Nord 4 Camera

OnePlus Nord 4 Launch Date In India

बात करे OnePlus Nord 4 Launch Date In India के बारे मे तो यह स्मार्टफोन भारत मे July, 2024 मे Launch किया जाने वाला है जिसका इंतजार काफी ज्यादा लोग कर रहे है क्योंकि oneplus के स्मार्टफोन्स का अलग ही जलवा है।

यह भी पढ़े – पावरफुल 6,000mAh Battery और 50MP कैमरा के साथ Vivo T3X आ गया गर्दा उड़ाने! 

OnePlus Nord 4 Price In India

क़ीमत के मामले मे यह फ़ोन यह मिड रेंज फोन है जो कि Mideum Budget वाले लोगो के लिए बना है क्योंकि इस फोन की Basic Variant की क़ीमत क़रीब 32,990 रुपये तय की गयी है जो कि Redmi के स्मार्टफोन से सीधे तौर पर Compition मे है। 

FAQ’s

OnePlus Nord 4 Price In India? 

32,990 रुपये

OnePlus Nord 4 Launch Date In India? 

July, 2024

OnePlus नॉर्ड 4 मे कितने mAh Battery लगाई गयी है? 

5500mAh

oneplus Nord 4 को कहाँ से खरीद सकते है? 

Flipkart या इसके Online Store से

वन प्लस Nord 4 मे कौनसा प्रोसेसर लगाया गया है? 

Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर

यह भी पढ़े

Smartphone News 24

Leave a comment