125w Turbo चार्जर वाला Motorola Edge 50 Ultra कहर ढाने आ रहा, देखे भयंकर फिचर्स! 

By Smartphone News 24

Published on:

Motorola Edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra – स्मार्टफोन कम्पनी Motorola जल्द ही अपना एक और दमदार स्मार्टफोन लेकर आ रही है जो 125w Turbo Fast Charger के साथ आ रहा है और साथ ही यह 16GB RAM भी मिलने वाली है ऐसे मे इन सभी भयंकर फिचर्स के साथ Motorola Edge 50 Ultra को जल्द ही कम्पनी Launch करने वाली है। 

साथ ही आपको बताते चले कि कम्पनी अपने दम पर इन फिचर्स के साथ इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को Launch करने वाली है जिनके बारे मे आपको जानकारी इस Article मे मिल जायेगी। 

Motorola Edge 50 Ultra Specifications

FeaturesSpecifications
Display Size6.7 inches
Resolution1220 x 2712 pixels
Refresh Rate144 Hz
RAM12 GB
Storage512 GB
Rear Camera50 MP f/1.6 (Wide Angle)
Front CameraPunch Hole 50 MP f/1.9 (Wide Angle) with Autofocus
Operating SystemAndroid v14
ChipsetQualcomm Snapdragon 8s Gen3
Battery Size4500 mAh
Fast ChargingYes, 125W Fast Charging

Motorola Edge 50 Ultra Display

मोटोरोला मोटो Edge 50 Ultra मे 6.7 इंच की Full HD+ डिस्प्ले मिलने वाली है जिसको 2712×1220 पिक्सल रेसॉल्युशन के साथ दिया जाने वाला है। जो कि 144Jz रिफ्रेश रेट पर काम करती है और यह भी आपको बता दें कि यह OLED panel पर मिलने वाली है।

इस डिस्प्ले को HDR10+ सपोर्ट मिलता है साथ ही इसकी पीक ब्राईटनेस 2500 निट्ज तक मिलने वाली है। 

यह भी पढ़े – समुंदर मे डुबकी देने पर भी नही होगा खराब Oppo F27 Pro Plus स्मार्टफोन, देश का पहला IP69 रेटेड फोन!

Motorola Edge 50 Ultra Battery

तगड़े Power Backup के लिए यह स्मार्टफोन मे 4500mAh की धाकड़ बैटरी मिलने वाली है जो काफी देर तक चलने के लिए काफी है।

इस बिग Battery को चार्ज करने के लिए इसके साथ 125w Turbo Fast Charger दिया जाने वाला है साथ ही 50w का वायरलेस चार्जिंग और 5w की रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मिलने वाली है। 

यह भी पढ़े – 10 मंजिल से भी नही गिरेगा BlackView Oscal Pilot 2 स्मार्टफोन, पानी मे वीडियो बनाओ!

Motorola Edge 50 Ultra Camera

Moto Edge 50 Ultra मे रियर मे Triple कैमरा Setup मिलने वाला है जिसमे Primary कैमरा 50MP OIS सपोर्ट दिया जाने वाला है साथ ही Samsung JN1 Sensor और 64MP का telephoto लेंस मिलने वाला है। 

Motorola Edge 50 Ultra

वहीं दूसरी और आपको सेल्फी और Video Calling के लिए इसमे Front पर 50MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है जो Autofocus के साथ आता है। 

Motorola Edge 50 Ultra Launch Date In India

हाल फिल्हाल कम्पनी ने अपनी और से किसी भी तरह का अधिकारिक बयान नही दिया है जिससे यह बताया जा सके कि Motorola Edge 50 Ultra कब Launch होने वाला है लेकिन एक अनुमान के मुताबिक यह फ़ोन 2024 के अंत तक लाया जा सकता है। 

Motorola Edge 50 Ultra Price In India

बात करे मोटो Edge 50 Ultra की क़ीमत की तो इस फ़ोन के 12GB RAM की क़ीमत लगभग 42,000 रुपये तक होने वाली है जो इसको मिड रेंज स्मार्टफोन बनाती है। 

यह भी पढ़े – 5 कैमरे वाला Xiaomi 14 Civi होगा Launch, चौकाने वाले फिचर्स का हुआ खुलासा!

FAQ’s

When will Motorola Edge 50 Ultra be launched in India?

इस स्मार्टफोन को भारत मे 2025 के अंत तक Launch किया जा सकता है। 

How many mAh battery is going to be provided in Motorola Edge 50 Ultra?

इस धाकड़ स्मार्टफोन मे दमदार 4500mAh की बैटरी दी जाने वाली है जिसको 125w turbo Fast Charger से लैस किया गया है। 

Which processor is going to be given in Motorola Edge 50 Ultra?

इस स्मार्टफोन मे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 Octa Core प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। 

How many MP cameras will be available in Motorola Edge 50 Ultra?

इसमे रियर मे Triple कैमरा Setup दिया जायेगा जिसमे 50MP का Priamry कैमरा दिया जाने वाला है। 

How much will Motorola Edge 50 Ultra cost?

इसके 12GB RAM वेरियंट की क़ीमत करीब 42,000 रुपये होने वाली है। 

Read More

धमाकेदार प्रोसेसर के साथ Infinix Note 40s फोन आ गया गर्दा उड़ाने, देखे क़ीमत और फिचर्स!

Snapdragon 8 Gen 4 के साथ Realme GT 7 Pro आने वाला है तूफानी फिचर्स के साथ, देखे फिचर्स! 

5,500mAh Battery वाला धमाकेदार Vivo V40 5G फोन आ गया कोहराम मचाने, देखे फिचर्स! 

Smartphone News 24

Leave a comment