4GB और 6GB RAM का टाईम गया, Oppo Reno 12 लाया 80w Fast चार्जिंग वाला स्मार्टफोन, देखे फिचर्स! 

By Smartphone News 24

Published on:

Oppo Reno 12

Oppo Reno 12 – oppo कम्पनी ने अपना जलवा भारत मे सालों से बरकरार रखा है और इसको क़ायम रखने के लिए अब एक और 80w Fast Charger वाला स्मार्टफोन लाने जा रही है जो कि Oppo Reno 12 होने वाला है यह 12GB RAM के साथ मिलने वाला है जिससे हैंगिंग कि प्रॉब्लम चुटकियों मे खत्म हो जायेगी।

साथ ही साथ इसमे काफी पावरफुल 3.1Ghz Octa Core स्पीड वाला Mediatak Dimensity 8250 चिपसेट प्रोसेसर मिलने वाला है। ऐसे मे इस Article मे आपको oppo Reno 12 के बारे मे पूरी जानकारी दी जाने वाली है ताकि आप इसके बारे मे पूरी Details जान सको। 

Oppo Reno 12 Specifications

FeaturesSpecifications
Display Size6.7 inches
Resolution1080 x 2412 pixels
Refresh Rate120 Hz
RAM12 GB
Storage256 GB
Rear Camera50 MP, 24mm, 1/1.56″, 1.0µm, multi-directional PDAF, OIS, f/1.8 (Wide Angle)
Front CameraPunch Hole 50 MP, f/2 (Wide Angle)
Operating SystemAndroid v14
ChipsetMediatek Dimensity 9200 Plus
Battery Size5000 mAh, Li-ion

Oppo Reno 12 Display

स्मार्टफोन मे Full HD+OLED AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है जो कि काफी शानदार होने वालो है यह 1080×2412 पिक्सल रेसॉल्युशन के साथ आयेगी जबकि इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है।

Oppo Reno 12

इस स्क्रीन कि प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass दिया गया है। इसका Screen To Body Ratio 89.5% का मिलने वाला है तो इसका पीक Brightness 1500 निट्ज का दिया गया है। 

यह भी पढ़े – अनोखे Design वाला Nothing Phone 3 जल्द होगा Launch, जाने फिचर्स! 

Oppo Reno 12 Battery

यह Device बैटरी के मामले मे सबसे आगे है क्योंकि तगड़े Battery Backup के लिए इसमे 5,000mAh की धांसू बैटरी दी गयी है जिसको आप लंबे समय तक Video देखने और Gaming के लिए चला सकते है।

वहीं बात करे इसके चार्जर की तो इसको चार्ज करने के लिए इसके साथ 80w Fast Charger दिया गया है जो काफी तेजी से बैटरी को Charge करने की क्षमता रखता है 

Oppo Reno 12 Camera

आजकल हर कोई फोटो खींचने का शौकीन है ऐसे मे नया फोन लेते समय सबसे पहले लोग उसका कैमरा ही देखते है इसी डिमांड को देखते हुए Oppo Reno 12 मे भी रियर मे Triple Camera Setup दिया गया है जिसमे Primary कैमरा 50MP Wide Angle, 50MP Telephoto कैमरा और 8MP का Ultra Wide Angle कैमरा दिया जायेगा जो Autofocus के साथ मिलेगा।

Oppo Reno 12

यह कैमरा HDR और Panorama जैसे अच्छे Features के साथ आने वाला है। Oppo के इस फोन के Front मे सेल्फी और Video Calling के लिए 50MP क्क् सेल्फी कैमरा दिया जाने वाला है जो काफी धांसू है। 

यह भी पढ़े – 5 कैमरे वाला Xiaomi 14 Civi होगा Launch, चौकाने वाले फिचर्स का हुआ खुलासा!

Oppo Reno 12 Launch Date In India

आपको बता दें कि इस फोन को चीन मे Launch किया जा चुका है जिसके मद्देनजर यह लगता है की इस Oppo Reno 12 को भी इस साल जल्द ही Launch किया जा सकता है जिसको आप Flipkart और इसके Online स्टोर से खरीद सकते हो। 

Oppo Reno 12 Price In India

दोस्तो आप को यह बता दें कि यह एक Premium सेगमेंट वाला फोन होने वाला है जो काफी जल्दी Market मे आकर तबाही मचा सकता है ऐसे मे इस 12GB RAM वाले फोन की क़ीमत लगभग 31,990 रुपये होने वाली है। 

यह भी पढ़े – Snapdragon 8 Gen 4 के साथ Realme GT 7 Pro आने वाला है तूफानी फिचर्स के साथ, देखे फिचर्स! 

FAQ’s

Oppo Reno 12 की क़ीमत कितनी होगी?

इस फोन की क़ीमत लगभग 31,990 रुपये होने वाली है। 

Oppo Reno 12 मे कितने GB RAM इस्तेमाल की गयी है? 

Device मे हैंगिंग प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए 12GB RAM को इस्तेमाल मे लिया गया है। 

Oppo Reno 12 मे कौनसा प्रोसेसर डाला गया है? 

यह फोन 3.1GHz Octa Core Mediatek Dimensity 8250 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आने वाला है। 

भारत मे Oppo Reno 12 को कब Launch किया जायेगा?

इस स्मार्टफोन को भारत मे लगभग June, 2024 मे Launch किया जा सकता है। 

 Read More

आ रहा 4GB RAM और पावरफुल Processor के साथ Coolpad Cool 60 फोन, देखे फिचर्स! 

Xiaomi 15 Pro अपने दमदार कैमरा से Iphone की अकड़ खत्म कर देगा!

HDR+ डिस्प्ले और 12GB RAM के साथ Motorola Razr 50 Ultra मचायेगा जल्द तबाही, देखे क़ीमत! 

Smartphone News 24

Leave a comment