50MP कैमरा और धांसू बैटरी के साथ Motorola का यह फोन तबाही मचायेगा!
Moto Edge 50 Neo मे 6.4 इंच की 120hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिल रही है।
यह Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आ रहा है।
कैमरा के मामले मे इसमे 50MP का रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है।
जोरदार बैटरी Backup के साथ इसमे 4,310mAh की Battery दी जा रही है।
ऐसे मे उम्मीद है कि Motorola Edge 50 Neo को अगस्त, 2024 मे Launch किया जा सकता है।
वहीं यह IP68 रेटिंग के साथ आ रहा है जो Waterproof गारंटी के साथ मिलने की उम्मीद है।
Amazon सेल पर iphone मिल रहा गरीबो की रेट मे, लूट लो!