32MP सेल्फी कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ Launch हो रहा ये फोन! 

Oppo Reno 12f मे 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाने वाली है 

यह 12GB RAM और 2.2UFS इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। 

फोन मे 5,000mAh की धाकड़ बैटरी और 45w के चार्जर से सपोर्ट किया गया है। 

स्मार्टफोन मे Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।  

Oppo Reno 12f मे रियर मे 50MP कैमरा और सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया गया है।  

उम्मीद है कि जल्द ही इस फोन को June, 2024 मे Launch किया जा सकता है। 

Oppo के इस स्मार्टफोन की क़ीमत लगभग 29,990 रुपये रखी गयी है।  

बवाल Design और 5,050mAh बैटरी के साथ होगा ये फोन Launch!